सौरमंडल
➤ सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले विभिन्न ग्रहों छुद्रग्रहो, धूमकेतुओं, उल्काओं तथा अन्य आकाशीय पिंडों के समूह को सौरमंडल कहते हैं।
➤ सौरमंडल में सूर्य का प्रभुत्व है, क्योंकि सौरमंडल निकाय के द्रव्य का लगभग 99. 999 द्रव्य सूर्य में निहित है । सौर मंडल के समस्त ऊर्जा का स्रोत भी सूर्य ही है।
➤ सौरमंडल में सूर्य का प्रभुत्व है, क्योंकि सौरमंडल निकाय के द्रव्य का लगभग 99. 999 द्रव्य सूर्य में निहित है । सौर मंडल के समस्त ऊर्जा का स्रोत भी सूर्य ही है।
➤ प्लेनेमस सौरमंडल से बाहर बिल्कुल एक जैसे दिखने वाले जुड़वा पिंडों का एक समूह है।
सूर्य
➤ सूर्य सौरमंडल का प्रधान है यह हमारी मंदाकिनी दुग्ध मेखला के केंद्र से लगभग 30,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक कोने में स्थित है।
➤ यह दुग्ध मेखला मंदाकिनी के केंद्र के चारों ओर 250 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से परिक्रमा कर रहा है। इसका परिक्रमण काल (दुग्ध मेखला के केंद्र के चारों ओर एक बार घूमने में लगा समय 25 करोड़ वर्ष है, जिसे ब्रह्मांड वर्ष (Cosmos year) कहते है।
➤ सूर्य अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है। इसका मध्य भाग 25 दिनों में व ध्रुवीय भाग 35 दिनों में घूर्णन करता है ।
➤ सूर्य एक गैसीय गोला है जिसमें हाइड्रोजन 71% हीलियम 26.5% एवं अन्य तत्व 2.5% होता है।
➤ सूर्य का केंद्रीय भाग क्रोड कहलाता है जिसका ताप 1.5 ×107 डिग्री सेल्सियस होता है तथा सूर्य के बाहरी सतह का तापमान 6000 डिग्री सेल्सियस है।
➤ हैंस बेथ (Hans bethe) ने बताया कि ताप पर सूर्य के केंद्र पर 4 हाइड्रोजन नाभिक मिलकर एक हीलियम नाभिक का निर्माण करता है अर्थात सूर्य के केंद्र पर नाभिकीय संलयन होता है जो सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है।
➤ सूर्य की दीप्तिमान सतह को प्रकाश मंडल (Photo sphere) कहते हैं। प्रकाश मंडल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते, क्योंकि सूर्य का वायुमंडल प्रकाश का अवशोषण कर लेता है इसे वर्णमंडल कहते हैं यह लाल रंग का होता है।
➤ सूर्यग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को सूर्य किरीट (Corona) कहते हैं सूर्य किरीट एक्स-रे उत्सर्जित करता है इसे सूर्य का मुकुट कहा जाता है पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य किरीट से प्रकाश की प्राप्ति होती है।
➤ सूर्य की उम्र- 5 बिलियन वर्ष है।
➤ भविष्य में सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय 1011 वर्ष है।
➤ सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में 8 मिनट 16.6 सेकंड का समय लगता है।
➤ सौर ज्वाला को उत्तरी ध्रुव पर औरोरा बोरियालिस और दक्षिणी ध्रुव पर औरोरा ऑस्ट्रेलिस कहते है।
➤ सूर्य के धब्बे (चलते हुए गैसों के खोल )का तापमान आसपास के तापमान से 1500 डिग्री सेल्सियस कम होता है। सूर्य के धब्बों का एक पूरा चक्र 22 वर्षों का होता है, पहले 11 वर्षों तक यह धब्बा बढ़ता है ।और बाद के 11 वर्षों तक या धब्बा घटता है । जब सूर्य की सतह पर धब्बा दिखाई पड़ता है, उस समय पृथ्वी के चुंबकीय झंझावत (Magnetic Storms) उत्पन्न होते हैं । इससे चुंबकीय सुई की दिशा बदल जाती है एवं रेडियो, टेलीविज़न, बिजली चालित मशीन आदि में गड़बड़ी उत्पन्न हो जाती है।
➤ सूर्य का व्यास 13 लाख 92हज़ार किलोमीटर है ,जो पृथ्वी के व्यास का लगभग 110 गुना है।
➤ सूर्य हमारी पृथ्वी से 1300000 गुना बड़ा है ,और पृथ्वी को सूर्यताप का 2 अरबवां भाग मिलता है।