प्रशांत महासागर :-
➤ यह अपने संलग्न समुद्रों के साथ धरातल का 1/3 भाग ढकता है ।
➤ इसका क्षेत्रफल 16 ,57,23 ,740 वर्ग किलोमीटर है । इसकी आकृति त्रिभुजाकार एवं क्षेत्रफल संपूर्ण स्थल के क्षेत्रफल से अधिक है ।
➤ इसके शिर्ष बेरिंग जलडमरूमध्य पर तथा आधार अंटार्कटिका महाद्वीप पर है। भूमध्य रेखा पर इसकी लंबाई 16000 किलोमीटर से भी अधिक है ।
➤ इसके पश्चिम में एशिया तथा ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप, पूर्व में उत्तरी एवं दक्षिणी अमेरिका तथा दक्षिण में अंटार्कटिका महाद्वीप है ।
➤ प्रवाल - भित्तियां प्रशांत महासागर की प्रमुख विशेषता है । इस विशाल महासागर में कुल मिलाकर 2000 से भी अधिक दीप है ।
➤ प्रशांत महासागर का अधिकांश तटवर्तीय सागर पश्चिम भाग में है । इनमें बेरिंग सागर , अखोतस्क सागर , जापान सागर , पीत सागर एवं पूर्वी चीन सागर आदि महत्वपूर्ण है ।
➤ पूर्व की ओर केवल कैलिफोर्निया की खाड़ी ही प्रसिद्ध है । इसके बेसिन की औसत गहराई 7,300 मीटर है।
अटलांटिक महासागर
➤ यह संपूर्ण संसार का छठा भाग है। इसका क्षेत्रफल 8,29,63,800 वर्ग किलोमीटर है ,जो प्रशांत महासागर के लगभग आधा है और संसार के क्षेत्रफल का लगभग 16 % है ।
➤ इसकी आकृति अंग्रेजी के S- आकार से मिलती - जुलती है ।
➤ इसके पश्चिम में दोनों अमेरिका तथा पूर्व में यूरोप और अफ्रीका ,दक्षिण में है अंटार्कटिका । उत्तर में ग्रीनलैंड हडसन की खाड़ी ,बाल्टिक सागर, उत्तरी सागर मग्न तट पर स्थित है ।
➤ इस महासागर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता मध्य अटलांटिक कटक है । यह उत्तर में आइसलैंड से दक्षिण में बोवेट दीप तक लगभग 14,000 किलोमीटर लंबा तथा 4,000 मीटर ऊंचा है ।
➤ यह एक जलमग्न कटक है, तो भी इसकी अनेक चोटियां जल से ऊपर उठकर छोटे-छोटे दीपों का रूप धारण कर गई है ।
➤ ओजोर्स का पाइको द्वीप तथा केप बर्द द्वीप इसके प्रमुख उदाहरण है।
➤ सबसे तीखी चोटी भू-मध्य रेखा के निकट सेंट पाल नामक दीप समूह की है ।
➤ दक्षिणी अटलांटिक महासागर में बरमूडा प्रवाल दीप एवं असेंसन, ट्रिसता दी कान्हा ,सेंट हेलेना, गुआ तथा बोवेट दीप ज्वालामुखी दीप है ।
➤ यह महासागर 55° उत्तरी अक्षांश के पास अधिक चौड़ा हो जाता है।
➤ जहां इसे टेलीग्राफ पठार के नाम से पुकारा जाता है ।
➤ भूमध्य रेखा के निकट रोमांस गंभीर इसे दो भागों में बांटता है ।
➤ उत्तरी भाग डालफिन तथा दक्षिणी भाग का नाम चैलेंजर कटक है।
➤ अटलांटिक महासागर के तटों के साथ बेफिन की खाड़ी , हडसन की खाड़ी,उत्तरी सागर, बाल्टिक सागर ,मेक्सिको की खाड़ी, भूमध्य सागर तथा कैरिबियन सागर महत्वपूर्ण सागर है।
हिंद महासागर :-
➤ इसके उत्तर में एशिया महाद्वीप , दक्षिण में अंटार्कटिका महाद्वीप ,पूर्व में आस्ट्रेलिया महाद्वीप तथा पश्चिम में अफ्रीका महाद्वीप है ।
➤ यह एक अर्द्धमहासागर है । इसका कुल क्षेत्रफल 7,34,25 ,500 वर्ग किलोमीटर है ।
➤ यह एक तरफ प्रशांत महासागर और दूसरी तरफ अटलांटिक महासागर से मिला है ।
➤ कर्क रेखा किस महासागर की उत्तरी सीमा है। इसमें भारत के दक्षिणी पश्चिमी तट के समीप लक्ष्यदीप तथा मालद्वीप प्रवाल दीपो के उदाहरण हैं ।
➤ मारीशस और रीयूनियन ज्वालामुखी प्रक्रिया से उत्पन्न द्वीप है ।
➤ इस महासागर का सबसे बड़ा द्वीप मेडागास्कर है ।
➤ मेडागास्कर के पूर्व में मारीशस दीप स्थित है ।
➤ इस महासागर में वास्तविक तटवर्ती सागर दो ही हैं । वे हैं - लाल सागर और फारस की खाड़ी।
➤ अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी की गणना भी सागरो में ही की जाती है , लेकिन ये हिंद महासागर के उत्तरी विस्तार मात्र ही है ।
➤ डियागो गार्सिया द्वीप इसी महासागर में है।